
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ नहीं बल्कि उससे जुड़ा विवाद है। फवाद खान के साथ बनी इस फिल्म को लेकर पहले ही हलचल मची हुई थी, और अब वाणी कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट पर हुआ बदलाव इस चर्चा को और हवा दे रहा है।
विवादों में फंसी फिल्म ‘अबीर गुलाल’
‘अबीर गुलाल’ वाणी कपूर और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पहली संयुक्त फिल्म थी, जो 9 मई को सिनेमाघरों में आने वाली थी। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में माहौल गंभीर हो गया। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर सख्त रुख अपनाते हुए बैन लगा दिया। इस फैसले के तहत फवाद खान, माहिरा खान, आतिफ असलम और हानिया आमिर समेत 12 सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं।
वाणी कपूर ने चुपचाप हटाया ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ा कंटेंट
इस पूरे विवाद के बीच वाणी कपूर ने न तो कोई बयान दिया और न ही खुलकर अपनी स्थिति स्पष्ट की, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम से फिल्म से जुड़ी हर पोस्ट को डिलीट कर दिया है। पहले जहां उन्होंने फवाद खान के साथ कई तस्वीरें और शूटिंग के बिहाइंड द सीन मोमेंट्स शेयर किए थे, अब वह सब कुछ उनके प्रोफाइल से गायब हो चुका है।

क्या वाणी ने खुद को फिल्म से कर लिया अलग?
वाणी कपूर के इस कदम के बाद कयासों का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि एक्ट्रेस ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है। हालांकि अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि यह एक रणनीतिक कदम हो सकता है, ताकि भविष्य में विवादों से दूरी बनाई जा सके।
फिल्म का भविष्य अधर में
जहां एक ओर भारत ने फिल्म पर बैन लगाया है, वहीं पाकिस्तान ने भी ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज को फिलहाल होल्ड पर रखा है। इस तरह फिल्म की रिलीज दोनों देशों में अनिश्चित हो गई है।
अब देखना यह है कि वाणी कपूर इस पूरे मामले में आगे क्या स्टैंड लेती हैं और क्या ‘अबीर गुलाल’ कभी दर्शकों तक पहुंच पाएगी या नहीं।