उज्ज्वल निकम की बायोपिक पर बड़ा अपडेट: आमिर खान ने छोड़ा प्रोजेक्ट, अब राजकुमार राव बन सकते हैं नया चेहरा!

बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड एक बार फिर तेजी पकड़ रहा है, और अब इसी कड़ी में देश के जाने-माने सरकारी वकील उज्ज्वल निकम की जिंदगी पर आधारित फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है। यह प्रोजेक्ट प्रोड्यूसर दिनेश विजान के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है। लंबे समय से इस बायोपिक को लेकर चर्चा थी कि इसमें सुपरस्टार आमिर खान मुख्य भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन अब एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है।

आमिर खान ने छोड़ा फिल्म का साथ

खबरों के मुताबिक आमिर खान ने खुद को इस बायोपिक से अलग कर लिया है। हालांकि, इसकी वजहों को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अब मेकर्स की नजर एक ऐसे कलाकार पर है जो इस गंभीर और चुनौतीपूर्ण भूमिका के साथ पूरा न्याय कर सके।

राजकुमार राव बन सकते हैं ‘निकम’

सूत्रों के अनुसार, फिल्म के निर्माता दिनेश विजान की पहली पसंद अब राजकुमार राव बन गए हैं। उन्होंने राजकुमार को उज्ज्वल निकम की भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त माना है। इस रोल में जिस गहराई, भावनात्मक संतुलन और गंभीरता की जरूरत है, राजकुमार राव उसे पर्दे पर दमदार तरीके से उतारने का माद्दा रखते हैं। हालांकि अभी तक राजकुमार ने फिल्म को साइन नहीं किया है, लेकिन बातचीत अंतिम चरण में बताई जा रही है।

बदल सकता है फिल्म का ट्रीटमेंट

माना जा रहा है कि यदि राजकुमार राव इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनते हैं तो फिल्म के ट्रीटमेंट में भी बदलाव किया जाएगा। पहले यह एक पॉलिटिकल टच वाली कोर्टरूम ड्रामा के तौर पर तैयार की जा रही थी, लेकिन अब इसे ज़्यादा रीयलिस्टिक और ग्राउंडेड अप्रोच देने की योजना है, जिससे यह किरदार राजकुमार की एक्टिंग स्टाइल में अच्छे से फिट हो सके।

उज्ज्वल निकम: एक नाम, कई हाई-प्रोफाइल केस

उज्ज्वल निकम देश के सबसे चर्चित सरकारी वकीलों में से एक रहे हैं। उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल केस—जैसे 1993 बॉम्बे ब्लास्ट और 26/11 मुंबई आतंकी हमला—में बतौर सरकारी वकील अदालत में पैरवी की है। उनकी प्रोफेशनल ज़िंदगी, साहसिक फैसले और अदालती रणनीतियां किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं, और ऐसे किरदार को जीवंत करने के लिए एक बेहतरीन अभिनेता की जरूरत है।

अभी किन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं राजकुमार राव?

फिलहाल राजकुमार राव विक्रमादित्य मोटवानी की अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं, जिसमें वह एक खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगे। यह रोल शारीरिक और मानसिक रूप से काफी demanding है। ऐसे में ‘निकम’ की शूटिंग को लेकर उनकी डेट्स मैनेज की जा रही हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजकुमार राव इस दमदार बायोपिक को हां कहते हैं या नहीं। अगर उन्होंने हामी भर दी, तो दर्शकों को एक और यादगार परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

  • Related Posts

    दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर करेंगी भूतों से मुकाबला, फिल्म सिर्फ विदेशों में होगी रिलीज

    पंजाबी सिनेमा की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ ‘सरदार जी’ की तीसरी कड़ी ‘सरदार जी 3’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस बार दिलजीत दोसांझ फिर से अपने फैंस को हंसाने और डराने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस सफर में उनके साथ होंगी पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हानिया आमिर, जो पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनी हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया…

    Continue reading
    समय से पहले दस्तक दे गया मॉनसून: दिल्ली-मुंबई में झमाझम बारिश, क्या है इसके पीछे की असली वजह?

    देश के कई हिस्सों में गर्मी के बीच अचानक आई तेज बारिश ने लोगों को राहत दी है, लेकिन इसी के साथ एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है—क्या इस साल मॉनसून समय से पहले आ गया है? और अगर हां, तो क्यों? मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस बार सामान्य समय से करीब 8 दिन पहले ही यानी 24 मई 2025 को…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *