उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान पर मचा बवाल, रश्मि देसाई ने जताई नाराज़गी – बोलीं, ‘धर्म के नाम पर मज़ाक ना बनाएं’

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने बयान की वजह से विवादों में घिर गई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में उनके नाम पर एक मंदिर बना है। इस बयान ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, बल्कि अब इस पर टीवी इंडस्ट्री से भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।

टीवी की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई ने उर्वशी के इस दावे को लेकर नाराज़गी जाहिर की है और उन्होंने इसे धर्म से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा बताते हुए तीखा रिएक्शन दिया है।

क्या कहा था उर्वशी रौतेला ने?

एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उर्वशी रौतेला ने कहा था कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के पास एक मंदिर उनके नाम से जाना जाता है। उन्होंने यहां तक कहा कि वह चाहती हैं कि दक्षिण भारत में भी उनके नाम का मंदिर बनाया जाए।

इस बयान के बाद बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व पुजारी भुवन चंद्र उनियाल ने सामने आकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि जिस मंदिर की बात उर्वशी कर रही हैं, वह देवी उर्वशी को समर्पित है, जो एक पौराणिक देवी हैं – न कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से संबंधित।

रश्मि देसाई का कड़ा रुख

उर्वशी के बयान से नाराज़ रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह के बेतुके और अपमानजनक बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। लोग धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और हिंदू धर्म का मज़ाक बना रहे हैं।”

रश्मि ने आगे कहा कि एक सार्वजनिक चेहरा होने के नाते, उर्वशी को ऐसे विषयों पर बोलने से पहले सोच-समझकर बात करनी चाहिए। उन्होंने लिखा, “भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना बातें करना शर्मनाक है। कृपया धर्म के नाम पर खेल न खेलें।”

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग उर्वशी का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनके बयान को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। वहीं रश्मि देसाई के समर्थन में भी कई लोग सामने आए हैं जिन्होंने कहा कि सेलिब्रिटीज को अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करना चाहिए।


सेलिब्रिटीज के बयानों का समाज पर बड़ा असर पड़ता है। ऐसे में खासकर धर्म जैसे संवेदनशील मुद्दों पर वक्तव्य देते समय विशेष सतर्कता ज़रूरी है, वरना विवादों में घिरना तय है।

  • Related Posts

    “आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज डेट तय, मेंटल हेल्थ पर होगी खास कहानी”

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ। हाल ही में आमिर ने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है, जिससे फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है। 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्मआमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा…

    Continue reading
    ‘केसरी 2’ पर उठे डायलॉग चोरी के सवाल, यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने लगाए गंभीर आरोप

    अक्षय कुमार की हालिया फिल्म ‘केसरी 2’ रिलीज के कुछ ही समय बाद विवादों में घिर गई है। मशहूर यूट्यूबर और कवि याह्या बूटवाला ने फिल्म पर अपने लिखे गए शब्दों की नकल करने का आरोप लगाया है। याह्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि फिल्म में इस्तेमाल किया गया एक डायलॉग उनकी पुरानी कविता से लिया गया है। वीडियो में पेश किया…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *