पंचायत सीजन 4 का टीजर जल्द होगा रिलीज, जानें क्या है रिलीज डेट और क्या है खास अंदाज में किया गया ऐलान

अमेज़न प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में है। जहां फैंस लंबे समय से इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब इस इंतजार को थोड़ा और दिलचस्प बना दिया गया है। जी हां, प्राइम वीडियो ने पंचायत सीजन 4 के टीजर को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है – वो भी एक बेहद मजेदार और हटके अंदाज़ में।

क्रिएटिव अंदाज़ में हुआ टीजर की डेट का खुलासा
प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पंचायत के जाने-पहचाने किरदार दुर्गेश कुमार (जो सीरीज में ‘बिनोद’ को लेकर फेमस हुए थे) अपने सीरियल वाले लुक में नजर आते हैं। पोस्ट में मजेदार ढंग से लिखा है – “देख रहा है बिनोद”, और फिर स्क्रीन के कोनों में दिशा निर्देश देते हुए कहा गया है:
“टॉप राइट कार्नर में देख”,
“बॉटम लेफ्ट में नजर डाल”,
“अब पिन्ड कमेंट को पढ़”,
और अंत में राज खुलता है – “बायो चेक कर”

तो कब आ रहा है टीजर?
अगर आप प्राइम वीडियो का बायो ध्यान से पढ़ें, तो उसमें साफ लिखा गया है कि पंचायत सीजन 4 का टीजर 3 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। यानी अब फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा – बस कुछ घंटों का फासला और फिर देखने को मिलेगा इस बहुप्रतीक्षित सीजन का पहला झलक।

रिलीज डेट भी हो चुकी है फाइनल
जहां टीजर की डेट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, वहीं असली सीजन की रिलीज डेट भी पहले ही सामने आ चुकी है। पंचायत सीजन 4 2 जुलाई 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। इस बार कहानी में क्या नया मोड़ आएगा, यह तो सीजन आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन टीजर को लेकर जो माहौल बना है, वो यह जरूर साबित करता है कि यह सीरीज लोगों के दिलों में कितनी गहरी जगह बना चुकी है।

नया सीजन, नए ट्विस्ट – लेकिन वही देसी तड़का
हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि गांव की सादगी, हास्य और सामाजिक ताने-बाने को बड़े ही दिलचस्प ढंग से पेश किया जाएगा।

  • Related Posts

    पंचायत 4 की रिलीज डेट हुई फाइनल – फिर लौटेगा फुलेरा का देसी तड़का

    फुलेरा गांव की गलियों से एक बार फिर हंसी, भावनाएं और देसी किस्सों की खुशबू आपके घर तक पहुंचने वाली है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने आखिरकार ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। कब आएगा पंचायत 4? सूत्रों के अनुसार ‘पंचायत 4’ मई 2025 के दूसरे सप्ताह में रिलीज होगा। हालांकि प्लेटफॉर्म की ओर से ऑफिशियल डेट जल्द ही सोशल मीडिया पर साझा की…

    Continue reading
    “महारानी 4” का टीजर धमाका! सत्ता बचेगी या नई क्रांति आएगी?

    टीजर रिलीज होते ही फैंस में सनसनी! हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती के किरदार में धमाकेदार अंदाज में लौटी हैं। लेकिन इस बार सिर्फ सत्ता की लड़ाई नहीं, बल्कि एक नई क्रांति की शुरुआत होने वाली है! कुरैशी उर्फ़ रानी भारती का धमाकेदार डायलॉग! टीजर की शुरुआत में ही हुमा कुरैशी का जबरदस्त डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा— “किसी ने हमको गवारिन कहा, किसी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *