“भारत कुमार” मनोज कुमार को अंतिम विदाई: सिनेमा और राजनीति के दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के “भारत कुमार” के नाम से मशहूर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी देशभक्ति और सिनेमा में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके निधन की खबर से न केवल फिल्म जगत बल्कि राजनीतिक हलकों में भी शोक की लहर दौड़ गई।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – ‘मनोज जी का योगदान अमर रहेगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा:
“मनोज कुमार जी का जाना भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी फिल्मों ने देशभक्ति की भावना को न सिर्फ पर्दे पर जीवंत किया, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों को प्रेरित किया। उनका योगदान सदैव अमर रहेगा।”

राहुल गांधी ने की स्मृतियों को साझा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा:
“मनोज कुमार जी की उनकी फिल्में मनोरंजन के साथ साथ देशभक्ति और सामाजिक संदेशों का माध्यम भी थीं जिससे उन्होंने सिनेमा जगत पर एक अमिट छाप छोड़ी है।”

बॉलीवुड और फैंस में शोक की लहर

बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई सितारों ने उनकी यादों को ताजा किया।

अनुपम खेर 

एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा है कि मनोज जी का उनकी जिंदगी में काफी योगदान रहा है. 

सनी देओल

एक्टर सनी देओल भी मनोज कुमार को याद करते हुए भावुक हो गए हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि हिंदी सिनेमा में उन्हें कोई रिप्लेस नहीं सकता है.

मधुर भंडारकर

मनोज कुमार को याद करते हुए मनोज भंडारकर भावुक हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर मनोज कुमार के साथ ली गई कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

अजय देवगन

मनोज कुमार को याद करते हुए अजय देवगन ने एक प्यारा सा नोट शेयर किया है. अजय देवगन ने इस नोट में ये भी बताया है कि उनके पिता को पहला ब्रेक देने वाले मनोज ही थे.

मनोज मुंतशिर

गीतकार मनोज मुंतशिर ने भावुक होकर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे गर्व है कि मेरा नाम आपसे मिलता है।

देशभक्ति का पहला पाठ आपकी फ़िल्मों ने पढ़ाया.
भारत से प्यार करना मुझे भारत कुमार ने सिखाया.

आप न होते, तो वो चिंगारी न होती जो मेरी साधारण सी क़लम से ‘तेरी मिट्टी’ लिखवा ले।”

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने कहा, “मैं उनसे सीखते हुए बड़ा हुआ कि देशभक्ति सबसे बड़ी भावना है। अगर हम कलाकार इसे नहीं दिखाएंगे, तो कौन दिखाएगा?” जैकी श्रॉफ ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर टूटे दिल का इमोजी पोस्ट किया।

मनोज कुमार: एक अभिनेता, एक विचारधारा

फिल्म ‘शहीद’ में भगत सिंह का किरदार निभाने से लेकर ‘उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांति’ जैसी ऐतिहासिक फिल्मों तक, मनोज कुमार ने भारतीय सिनेमा में देशभक्ति की लकीर खींच दी।दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मनोज कुमार ने चार दशकों तक भारतीय सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी।

“मेरे देश की धरती”, “है प्रीत जहां की रीत सदा” और “दिल दिया है जान भी देंगे” जैसे गीत आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं।उनकी आवाज़, उनकी कहानियां और उनकी देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में हमें हमेशा प्रेरित करेंगी। आज पूरा देश उनकी याद में सिर झुकाए खड़ा है।

“भारत कुमार” मनोज कुमार को श्रद्धांजलि!
आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

  • Related Posts

    “आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज डेट तय, मेंटल हेल्थ पर होगी खास कहानी”

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ। हाल ही में आमिर ने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है, जिससे फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है। 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्मआमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा…

    Continue reading
    ‘केसरी 2’ पर उठे डायलॉग चोरी के सवाल, यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने लगाए गंभीर आरोप

    अक्षय कुमार की हालिया फिल्म ‘केसरी 2’ रिलीज के कुछ ही समय बाद विवादों में घिर गई है। मशहूर यूट्यूबर और कवि याह्या बूटवाला ने फिल्म पर अपने लिखे गए शब्दों की नकल करने का आरोप लगाया है। याह्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि फिल्म में इस्तेमाल किया गया एक डायलॉग उनकी पुरानी कविता से लिया गया है। वीडियो में पेश किया…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *