
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन अवतार में लौटने को तैयार हैं। उनकी चर्चित फिल्म सीरीज ‘मर्दानी’ का तीसरा भाग जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। मेकर्स ने ‘मर्दानी 3’ से रानी मुखर्जी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
शिवानी शिवाजी रॉय की फिर होगी वापसी
रानी मुखर्जी एक बार फिर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में नजर आने वाली हैं। पहले दो भागों में उन्होंने अपराधियों से लड़ने वाली एक निडर और तेजतर्रार पुलिस अफसर का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने दिल से सराहा। इस बार भी उनका लुक वैसा ही इंटेंस है — आंखों में गुस्से की चमक, हाथ में बंदूक और चेहरे पर वही जज़्बा जो सिर्फ ‘शेरनी’ में होता है।
‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट आई सामने
यशराज फिल्म्स ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म 27 फरवरी 2026 को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अच्छाई और बुराई की जंग फिर होगी तेज, लौट रही हैं शिवानी शिवाजी रॉय!”
फैंस में बढ़ी उत्सुकता
फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का एक्साइटमेंट देखने लायक है। कोई उन्हें “द फायर वुमन” कह रहा है, तो कोई लिख रहा है “She is back, and this time even fiercer!” लोग बेसब्री से फिल्म का ट्रेलर और उससे जुड़ी बाकी डिटेल्स का इंतज़ार कर रहे हैं।
क्या होगा ‘मर्दानी 3’ में खास?
फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इस बार रानी मुखर्जी एक और चुनौतीपूर्ण केस को सुलझाने निकलेंगी, जिसमें न सिर्फ उसका प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल मोर्चा भी सामने आएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवानी इस बार कैसे अपराध की दुनिया को हिला देती हैं।