‘मर्दानी 3’ का दमदार आगाज़: फिर गरजेगी शिवानी शिवाजी रॉय की आवाज़, फर्स्ट लुक आया सामने

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन अवतार में लौटने को तैयार हैं। उनकी चर्चित फिल्म सीरीज ‘मर्दानी’ का तीसरा भाग जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। मेकर्स ने ‘मर्दानी 3’ से रानी मुखर्जी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

शिवानी शिवाजी रॉय की फिर होगी वापसी

रानी मुखर्जी एक बार फिर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में नजर आने वाली हैं। पहले दो भागों में उन्होंने अपराधियों से लड़ने वाली एक निडर और तेजतर्रार पुलिस अफसर का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने दिल से सराहा। इस बार भी उनका लुक वैसा ही इंटेंस है — आंखों में गुस्से की चमक, हाथ में बंदूक और चेहरे पर वही जज़्बा जो सिर्फ ‘शेरनी’ में होता है।

‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट आई सामने

यशराज फिल्म्स ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म 27 फरवरी 2026 को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अच्छाई और बुराई की जंग फिर होगी तेज, लौट रही हैं शिवानी शिवाजी रॉय!”

फैंस में बढ़ी उत्सुकता

फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का एक्साइटमेंट देखने लायक है। कोई उन्हें “द फायर वुमन” कह रहा है, तो कोई लिख रहा है “She is back, and this time even fiercer!” लोग बेसब्री से फिल्म का ट्रेलर और उससे जुड़ी बाकी डिटेल्स का इंतज़ार कर रहे हैं।

क्या होगा ‘मर्दानी 3’ में खास?

फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इस बार रानी मुखर्जी एक और चुनौतीपूर्ण केस को सुलझाने निकलेंगी, जिसमें न सिर्फ उसका प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल मोर्चा भी सामने आएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवानी इस बार कैसे अपराध की दुनिया को हिला देती हैं।

  • Related Posts

    दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर करेंगी भूतों से मुकाबला, फिल्म सिर्फ विदेशों में होगी रिलीज

    पंजाबी सिनेमा की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ ‘सरदार जी’ की तीसरी कड़ी ‘सरदार जी 3’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस बार दिलजीत दोसांझ फिर से अपने फैंस को हंसाने और डराने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस सफर में उनके साथ होंगी पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हानिया आमिर, जो पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनी हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया…

    Continue reading
    समय से पहले दस्तक दे गया मॉनसून: दिल्ली-मुंबई में झमाझम बारिश, क्या है इसके पीछे की असली वजह?

    देश के कई हिस्सों में गर्मी के बीच अचानक आई तेज बारिश ने लोगों को राहत दी है, लेकिन इसी के साथ एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है—क्या इस साल मॉनसून समय से पहले आ गया है? और अगर हां, तो क्यों? मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस बार सामान्य समय से करीब 8 दिन पहले ही यानी 24 मई 2025 को…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *