
बॉलीवुड और साउथ की मशहूर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘शुभम’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें सामंथा एक तांत्रिक के किरदार में नज़र आएंगी। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म से जुड़े कुछ लुक्स और एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनका अनोखा अवतार देखने को मिल रहा है।
त्रालाला मूविंग पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है फिल्म
सामंथा न सिर्फ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, बल्कि यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस ‘त्रालाला मूविंग पिक्चर्स’ के बैनर तले बनाई जा रही है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में सामंथा ने फिल्म के सफर की कुछ झलकियां दिखाईं, जिसे देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।
व्हाइट सूट में सामंथा का नया लुक
सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें वह व्हाइट सूट में नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों में उनका खास अंदाज़ देखने को मिल रहा है। एक तस्वीर में उनका ट्रेडिशनल साड़ी लुक भी नजर आया, जबकि अन्य तस्वीरों में वह टीम के साथ मस्ती करती दिखाई दीं। सामंथा ने इन खूबसूरत पलों को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “सफर लंबा रहा, लेकिन आखिरकार हम यहां तक पहुंच ही गए। नई शुरुआत… खुशियों के साथ… और ‘शुभम’ 9 मई को आ रही है।”
फिल्म की कहानी में है ट्विस्ट
‘शुभम’ की कहानी एक छोटे से गांव पर आधारित है, जहां अजीबोगरीब घटनाएं घटित होने लगती हैं। ट्रेलर की शुरुआत तीन पतियों के साथ होती है, जो अपनी पत्नियों को काबू में रखने की बातें करते हैं। कहानी में एक नया मोड़ तब आता है, जब गांव की औरतें एक खास टीवी सीरियल से प्रभावित होकर अनोखी शक्तियां हासिल कर लेती हैं।
रात के 9 बजे के बाद, अगर कोई उन्हें सीरियल देखने से रोकने की कोशिश करता है, तो उनके अंदर का डरावना रूप सामने आ जाता है। ऐसे में सामंथा एक तांत्रिक के रूप में इन घटनाओं का समाधान करती दिखती हैं। उनका यह अवतार फैंस के बीच काफी चर्चा में है।
9 मई को रिलीज़ होगी ‘शुभम’
फिल्म ‘शुभम’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। सामंथा के तांत्रिक लुक और हॉरर-कॉमेडी के अनोखे तड़के ने इस फिल्म के प्रति फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अब देखना यह होगा कि सामंथा का यह नया अंदाज़ दर्शकों को कितना पसंद आता है।