The Bhootnii: संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी की हॉरर-कॉमेडी की टाइटल घोषणा, रिलीज डेट भी आई सामने!

संजय दत्त और मौनी रॉय अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-एक्शन कॉमेडी The Bhootnii के साथ दर्शकों को डराने और हंसाने के लिए तैयार हैं। पिछले महीने रिलीज हुए फिल्म के टीज़र ने पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता जगा दी थी, और अब मेकर्स ने घोषणा की है कि फिल्म का ट्रेलर 29 मार्च 2025 को मुंबई में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर की घोषणा के साथ ही संजय दत्त और मौनी रॉय के दिलचस्प कैरेक्टर पोस्टर्स भी जारी किए गए हैं, जिससे फिल्म को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया है।

संजय दत्त और मौनी रॉय के दमदार फर्स्ट-लुक पोस्टर

संजय दत्त का पहला लुक पोस्टर सामने आया है, जिसमें वह ‘बाबा’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में संजय दत्त पेड़ों की शाखाओं से जकड़े हुए हैं और उनके हाथों में दो जलती हुई तलवारें हैं। उनके पोस्टर पर लिखा गया है –
🗡️ “जिनसे भूत, प्रेत, जिन्न और पिशाच भी जाएंगे डर के भाग, बाबा लगाएंगे सबकी वाट!”

वहीं, मौनी रॉय के किरदार का नाम ‘मोहब्बत’ रखा गया है। पोस्टर में उनकी हिप्नोटाइज करने वाली हरी आंखें दिख रही हैं, जिनके साथ कैप्शन लिखा है –
“प्यार या प्रलय?”
मेकर्स ने टीज़ किया –
“उसकी आँखों में मोहब्बत भी है, तबाही भी… ये प्यार है या प्रलय?”

सनी सिंह का रहस्यमयी किरदार

संजय दत्त और मौनी रॉय के अलावा, सनी सिंह का भी पहला लुक पोस्टर सामने आ गया है। वह ‘शांतनु’ के किरदार में नजर आएंगे। उनके पोस्टर पर लिखा गया है –
“इश्क में ऐसा उलझा कि सीधा उसके जाल में जा फंसा… ये मोहब्बत का मारा!”

रिलीज डेट और बाकी डिटेल्स

सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पलक तिवारी, आसिफ खान और बियोनिक भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। The Bhootnii, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि इसका ट्रेलर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ भी अटैच किया जाएगा, जिससे दर्शकों को डबल ट्रीट मिलने वाली है!

क्या आप इस हॉरर-कॉमेडी के लिए उत्साहित हैं? कमेंट में बताएं!

  • Related Posts

    मौनी रॉय की बड़ी वापसी: ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में वरुण धवन संग मचाएंगी धमाल, स्कॉटलैंड में चल रही शूटिंग

    बॉलीवुड की ग्लैमरस और टैलेंटेड अदाकारा मौनी रॉय एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं। इस बार वह नज़र आएंगी डेविड धवन की बहुचर्चित कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में, जहां वह अभिनेता वरुण धवन के साथ जोड़ी बनाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन खुद डेविड धवन कर रहे हैं, और इसे रमेश तौरानी के TIPS बैनर के…

    Continue reading
    हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘शुभम’ में तांत्रिक का दमदार रोल निभा रहीं सामंथा

    बॉलीवुड और साउथ की मशहूर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘शुभम’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें सामंथा एक तांत्रिक के किरदार में नज़र आएंगी। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म से जुड़े कुछ लुक्स और एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनका अनोखा अवतार देखने को मिल रहा है। त्रालाला मूविंग…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *